Collection of Friendship Shayari In Hindi
Friends are most precious and important part of our lives.in today’s virtual world,we are forgetting our friends.
Dosti shayari Collection in Hindi and based on every emotion and theme. Shayari is unique poetic way to express yourself and express your feelings deep in heart. This Blog is the right place for Specially Dosti shayari on every Best in class categories like Frinedship shayari,Dosti shayari,Yaar-dost etc.
This blog can help you to describe your friendship to your friend in form of words.
dosti shayari image download
वो दिल ही क्या वो जो उनसे मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे…!!
एक सच्चा दोस्त आपके जीवन के सबसे बुरे दिन को आपके जीवन का सबसे अच्छा दिन बना सकता हैं
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों .. तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं…!!
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे…बरसो बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है…और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है….!!
अंधेरे मे रास्ता बनाना मुश्किल होता है, तूफान मे दीपक जलना मुश्किल होता है… दोस्ती करना गुनाह नही, इसे आखिरी सांस तक निभाना मुश्किल होता है….!!
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
आवाज़ तो दो दोस्तों...
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
हर एक फ्रेंड जरूरी...
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
तू आवाज दे दोस्त...
वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।
वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।
दोस्ती नज़ारों से हो...
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Read Also : Shayari in Hindi