प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की। इसमें लोगों से अपील की गई कि वह सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी बाहर ना निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर ना जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है। जनता की ओर से फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश जारी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वह इसे सफल बनाएं।

"Prime Minister @narendramodi ji's appeal for a Janta Curfew is need of the hour. As #IndiaFightsCorona, let us do our bit to defeat COVID-19. Stay indoors on 22 March from 7am to 9pm. Encourage your friends and relatives too. This is our movement, we will win, together!," he said.

प्रधानमंत्री ने बीते दिन देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि डॉक्‍टर, मीडिया और होम डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे अपने बालकनी में निकलकर ताली या थाली बजाकर ऐसे लोगों का धन्‍यवाद करें। पीएम ने कहा कि रविवार का जनता कर्फ्यू यह तय करेगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना और किस स्‍तर पर तैयार हैं।

Shah also said no one should forget to show support and gratitude on Sunday at 5 pm for the people who have been constantly working to keep the country safe and healthy.

"Come out in your balconies with your family and cheer for them! Your applause can make a big difference!," he said.

The Prime Minister on Thursday called for 'Janta curfew' on March 22 from 7 am-9 pm, saying no citizen, barring those in essential services, should get out of house.

He also said that at 5 pm on March 22, we should thank people like doctors, medical personnel, cleaning staff, for their service during the coronavirus outbreak.